Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate, Calculator, Form, Pdf: सुकन्या समृद्धि योजना 2024

(सुकन्या समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर, सुकन्या समृद्धि योजना documents, सुकन्या समृद्धि योजना calculator, सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट pdf, सुकन्या समृद्धि योजना online apply, सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म डाउनलोड)

Sukanya Samriddhi Yojana:-हमारे देश में एक अभियान ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘ को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा हरियाणा 2015 को लाया गया था। इसका उद्देश्य ना केवल -बेटियो की सुरक्षा एवं बेटियो को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के प्रोत्साहित करना है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक योजना आई जिसको हम सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से जानते है जिसका उद घोषणा नरेन्द्र मोदी के द्वारा 22 Jan 2015 को पानीपत हरियाणा से की गई थी। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपने पुत्री के नाम से एक खाता खोल है। Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत खाता खुलवाने की आयु 10 से कम होनी चाहिए।

Latest Update:

Table of Contents

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate

वर्ष की नई शुरुआत से पहले भारत सरकार ने नए साल से पहले स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दर( सुंकाया समृद्धि योजना) में निवेश के लिए बड़ी घोषणा की । इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (January to march 2024) के लिए ब्याज दर को 8% बढ़ाकर से 8.2 प्रतिशत कर दिया है। इस योजना पर पहले निवेशकों को 8 फीसदी ब्याज दिया जाता था। हालांकि सरकार ने दूसरी योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी नहीं की है।

Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai

सुकन्या समृद्धि योजना:सरकार द्वारा अपने देश की बेटियों को लिए भविष्य के लिए एवं आत्म सम्मान के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माष्टयम से छोटी बचत को बढ़ावा देने के लिए है। इसमें परिवार में ज्यादा से ज्यादा तो बेटियों के खाते खोले जा सकते है। इस योजना के तरह में खाताधारण एक वित्तीय बर्ष के दौरान कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये की राशि किसी भी अधिकृत बैंक या पोस्टऑफिस शाखा में निवेश कर सकती है। इस राशि पर सरकार द्वारा 8.2 प्रतिशत की दर से व्याज मिलेगी दी जाएगी जो 80C के तहत कर मुक्त होगा । इस योजना में निवेश की अवधि 21 साल तक की होगी।

Sukanya Samriddhi Yojana Details | सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट

NAME OF SCHEMEसुकन्या समृद्धि योजना
विभागमहिला एत बाल विकास मंत्रालय
साल4 December 2014
द्वारा लॉन्च किया गयाMODI JI
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभदेश की बेटियों को लिए भविष्य के लिए
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्यबचत को बढ़ावा देने के लिए
ब्याज दर8.2%
आवेदन करने का तरीकाऑफ़लाइन

Document Required for Sukanya Samriddhi Yojana

  • लड़की का प्रमाण पत्र ।
  • Application form of  सुकन्या समृद्धि योजना
  • अभिभावक / जमाकर्त्ता की पहचान पत्र
  • अभिभावक / जमाकर्त्ता की  पता का प्रमाण ।
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र (यदि दो लड़की का जन्म के साथ हुआ हो। डाकदार या बैकों द्वारा आवश्यक कोई अन्य प्रमाण पत्र ।
  • Photo of girls
  • Photo of अभिभावक / जमाकर्त्ता

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana Benefits: –

  • बेटी के नाम पर केवल एक ही खाता
  • बेटी के नाम पर खाता जन्म से और 10 साल के पूरे होने से पहले खोला जाएगा। क्रीम मे 15 साल तक निवेश करना होगा।
  • न्यूनतम राशि  250/– तक अधिकतम राशि  1.5 LAKH जमा कर तो भी एक वित्तीय वर्ष में ।
  • कुल लगा राशि का 50%प्रतिशत निकाल पाएगी यहि निकाली जाने वाली शाखा उच्च शिक्षा या विवाह-संस्‍कार के लिए हो ।
  • सुकन्या समृद्धि योगना को लाभ कर छूट प्रदान की जाती है। यह अधिनियम  की धारा 80C के तहत कर छूट प्राप्त है।

Account HolderGirls child aged (0-10 years)
कौन खोल सकता है खातामाता-पिता / कानूनी मार्गदर्शन
कहां खोलेंडाकघर/अधिकृत बैंक
बैंक खातों की संख्याप्रति बच्चा एक खाता / अधिकतम 2
न्यूनतम जमा250 रुपये प्रति माह
अधिकतम राशि1.5 लाख प्रति वर्ष
ब्याज दर8.2 %
कर लाभ80C के तहत 1.5 लाख तक
परिपक्वता21 साल खाता खोलना या शादी करना, जो भी पहले हो

सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खोलने के कुछ नियम:-

  1. बेटी के नाम पर खाता जन्म से और 10 साल  के पूरे  होने से पहले खोला जाएगा।
  2. खाता सिर्फ बेटी के नाम पर होगा।
  3. अधिकतम दो खाता खोला जा सकता है तो भी प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक के द्वारा

सुकन्या समृद्धि योजना का नुकसान :-

  • a. जमा राशि साल में एक बार ।
  • b.  दस साल हो बड़ी उम्र की लड़की के लिए खाता न नही ।
  • c.  यदि लड़की की  विवाह 21 वर्ष पूर्व हो गयी तो खाता रखत: बंद हो जाएगा ।
  • d.   लडकी के नाम पर एक ते ज्यास खगता न खोल पाना ।
  • e.  न्यूनतम जमा नही कर पाए तो पेनाल्टी लग जाती है।
  • f.  इस योजना का लाभ HUF एवं NRI नही प्राप्त कर सकते है।
Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana Scheme में खाता कैसे खोलें?

  • आप किसी सहभागी बैंक या डाकघर शाखा में सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।
  • उस बैंक या डाकघर शाखा में जाएँ जहाँ आप खाता खोलना चाहते हैं।
  • प्रासंगिक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें और सहायक दस्तावेज प्रदान करें।
  • पहली जमा राशि का भुगतान नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के रूप में करें। रकम 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक कुछ भी हो सकती है.
  • बैंक या डाकघर आपके आवेदन और भुगतान पर कार्रवाई करेगा
  • प्रोसेस होने पर आपका SSY खाता खुल जाएगा. इस खाते के लिए खाते की शुरुआत को चिह्नित करते हुए एक पासबुक जारी की जाएगी।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?

Sukanya Samriddhi Yojana Bank List

Sukanya Samriddhi Yojana Form

डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खोला जा सकता है|Sukanya Samriddhi yojana post office

  • सबसे पहले निकटतम डाकघर स्थान पर जाएं।
  • सुकन्या योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करें ।
  • आवेदन फार्म पर सभी रिक्त स्थानों को ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवेदन फार्म को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर ममा करें ।
  • इस योजना की शुरुआती डाउन पेमेंट नकद, डिमांड ड्राफ्ट या चेक अटैचकरें।
  • आवेदन फार्म और भुगतान राशि को डाकदार में जमा कर दें!
  • आपको आवेदन फार्म को सत्यापित करने के बाद आपको एक पासबुक ही जाएगी।

Sukanya Samriddhi Yojana Post office interest rate

Sukanya Samriddhi Yojana Online Payment

योजना में का किस्त जमा करने के लिए सबसे पहले आपको Mobile IPPB APP Download करना होगा। अपने ssy खाते में एक निश्चित राशि online जमा करने के इस APP के माध्यम से आवर्ती निर्देश सेट कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-
  • अपने बैंक खाते से आईपीपीबी खाते में पैसे ट्रांसफर करें।
  • आईपीपीबी ऐप पर डीओपी प्रोडक्ट्स के तहत सुकन्या समृद्धि योजना खाते का चयन करें।
  • डीओपी ग्राहक आईडी और अपना एसएसवाई खाता नंबर दर्ज करें।
  • किस्तों की अवधि और भुगतान राशि का चयन करें।
  • एक बार भुगतान रूटीन सफलतापूर्वक सेट हो जाने के बाद, आईपीपीबी आपको बताएगा।
  • हर बार जब ऐप पैसे भेजेगा तो आपको एक सूचना प्राप्त होगी।

Sukanya Samriddhi Yojana Tax Benefit?

सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने से निवेशकर्ता को टैक्स में भारी छूट दी जा रही है:-
  • उस योजना के तहत निवेश की धारा 80C के तहत Tax में छूट दी जाएगी, अर्थात् जिसकी अधिकतम सीमा 1.5 लाख रूपये है। *
  • इस योजना के तहत उस योजना में मिलने वाली ब्याज पर भी करों से मुक्त रखा गया है।
  • SSY खाते का ब्याज कैलेंडर माह के लिए या महीने के पांचवें दिन से उसके पूरा होने तक सबसे कम शेष राशि के आधार पर निर्धारित किया जाता है। प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में, ब्याज केवल एक बार जमा किया जाएगा
  • निवेश की गई राशि परिपक्वता पर या खाता बंद करने पर निकाली जा सकती है। यह राशि कर से मुक्त है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि बालिका इस पर कर का भुगतान किए बिना पूरी राशि का उपयोग कर सकती है।

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator| सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर

SSY  कैलकुलेटर ऑनलाइन का उपयोग कैसे करें?

  1. इस योजना के तहत प्रति वर्ष निवेश राशि दर्ज करें।
  2. इस योजना के तहत अपने बच्चे की उम्र दर्ज करें.
  3. इस योजना के तहत निवेश आरंभिक वर्ष दर्ज करें.

जैसे. वार्षिक ड्राइवस्टमेंट = 10,000.

लड़कियों की उम्र = 5 वर्ष.

प्रारंभ अवधि = 2024

  दर   =    8.2%।

                                     Sukanya Samriddhi Yojana Calculator in Excel

Sukanya samriddhi yojana passbook download

बैंक या डाकघर में SSY खाता खोलने पर एक पासबुक प्रदान की जाएगी। आप उस बैंक या पीओ शाखा में जाकर जहां खाता है, पासबुक पर लिखी खाते की शेष राशि के बारे में नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें:-

आप सभी बैंकों में SSY खाते की जानकारी ऑनलाइन नहीं प्राप्त कर सकते हैं। सत्यापित करें कि जिस बैंक में आपका खाता है वह यह सेवा प्रदान करता है या नहीं। यदि हां, तो बैंक प्रतिनिधि से अपनी लॉगिन जानकारी और पासवर्ड मांगें ताकि आप अपने एसएसवाई खाते तक ऑनलाइन पहुंच सकें। बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंचने के लिए बैंक कार्यकारी द्वारा प्रदान की गई लॉगिन जानकारी का उपयोग करें। खाते का शेष होमपेज या डैशबोर्ड पर दिखाया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना या पीपीएफ में से कौन बेहतर है?

पीपीएफ और एसएसवाई दोनों अच्छी निवेश योजनाएं हैं लेकिन कुछ मापदंडों पर भिन्न हैं। जबकि सुकन्या समृद्धि योजना एक बालिका कल्याण योजना है जो एक बालिका के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करती है, पीपीएफ एक ऐसी योजना है जो जमाकर्ताओं को कर-मुक्त ब्याज अर्जित करने की अनुमति देती है।

सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर

होम पेजयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

FAQ Related to Sukanya Samriddhi Yojana

Q: सुकन्या समृद्धि योजना नियम  क्या है?

Ans: बालिका निवासी भारतीय होनी चाहिए और खाता खोलने के समय उसकी आयु 10 years कम होनी चाहिए।

Q: सुकन्या समृद्धि योजना किससे संबंधित है?

Ans:  बेटी बचाओ बेटी पढाओ

Q: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कितने खाते खोले जा सकते

Ans:  प्रति बच्चा एक खाता / अधिकतम 2

Q: योजना अवधि में क्या है? 

Ans: 21 साल

Q: सुकन्या समृद्धि योजना से पैसे कब निकाल सकता हैं ?

Ans: 21 साल खाता खोलना या शादी करना, जो भी पहले हो।

Q: सुकन्या समृद्धि योजना से पैसे निकासी की सीमा क्या है?   

Ans: कुल लगा राशि का  50%प्रतिशत निकाल पाएगी यहि निकाली जाने वाली शाखा उच्च शिक्षा या विवाह-संस्‍कार के लिए हो।

Q: सुकन्या समृद्धि योजना खाते का क्या लाभ है?

Ans: आपकी लड़कियों के बच्चे की शिक्षा के खर्च को बचाने में मदद करता है।

Q: क्या सुकन्या समृद्धि योजना tax  मुक्त है?

Ans: उस योजना के तहत निवेश की धारा 80C के तहत Tax में छूट दी जाएगी, अर्थात् जिसकी अधिकतम सीमा 1.5 लाख रूपये है।

Q: मैं सुकन्या समृद्धि योजना का बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं ?

Ans: डाकघर की उन शाखाओं के माध्यम से जहां खाता संचालित होता or जिस बैंक में आपका खाता है वह यह सेवा प्रदान करता है।

Q: क्या हम सुकन्या समृद्धि योजना पर लोन ले सकते हैं ?

Ans: ये खाते में किए गए निवेश के खिलाफ लिया गया कोई ऋण नहीं हो सकता है।

1 thought on “Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate, Calculator, Form, Pdf: सुकन्या समृद्धि योजना 2024”

Leave a Comment