ATAL PENSION YOJANA | Atal Pension Yojana Chart 2023

हमारे देश क में विभिन्न प्रकार लोग अलग-अलग ऐसे कार्य करके जीवन व्यतीत कर रहें। भारत के लोग असंगठित सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में कार्य कर रहे है। आज के दौर में सभी सरकारी पेंशन सेवा को समाप्त कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा पेंशन सेवा को अपग्रेड करके एक नई योजना लाई है जिसके अतर्गत व्यक्त 60 वर्ष के बाद एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में प्राप्त होगी .

अटल पेंशन योजना 2023

अटल पेंशन योजना का अर्थ असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों के लिए 60 वर्ष के पूरे होने के बाद एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में प्राप्त होना। इसलिए भारत सरकार ने 2015-16 बजट में अटल पेंशन योजना नामक एक नई योजना की घोषणा की। अटल पेंशन योजना  मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के सभी नागरिकों पर केंद्रित है। इस योजना में सम्मिलित होने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए। अटल पेंशन योजना में प्रत्येक सम्मिलित व्यक्ति को एक निश्चित धनराशि पर मासिक पेंशन प्रदान की जाती है। पेंशन की धनराशि को समर्थन करने के लिए, सम्मिलित व्यक्ति को नियमित रूप से प्रीमियम भुगतान करना होगा।

अटल पेंशन योजना का महत्वपूर्ण बिंदु | Atal Pension Yojana Scheme

NAME OF SCHEMEATAL PENSION YOJANA 2023
OBJECTIVEPENSION FOR ON ORGANISATION SECTOR
ELEGIBILITYINDIAN CETIZIEN WHOES AGE IS 180TO 40 YEARS
MINIUM AMOUNT42 RS/ MONTH
MAXMIUM AMOUNT1454 / MONTH
PENSION AMOUNT1000 TO 5000RS
MODE OF APPLICATIONONLINE /OFFLINE
TAX BENEFITPROFIT UNDER SEC 80CCD
PENSION STARTAFTER AGE OF 60 YEARS
OFFICIAL WEBSITEnpscra.nsdl.co.in

अटल पेंशन योजना का उद्देश्य

  • अंसगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के बीच दीर्घाय जोखिम को दूर करना
  • सेवानिवृत्ति के लिए अपने इच्छानुसार बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना।

अटल पेंशन योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ भारत के लोगों के लिए है।
  • 1000 रुपये से 5000 रुपये तक मासिक पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद
  • सरकार इस पेंशन में सहयोग
  • सेनानिवृति होने के बाद हर महीने पेशन मिलेगा
  • ग्राहक की मृत्यु के बाद पति पत्नी को पेंशन मिलेगा
  • Tax Benefit under sec 80CCD (10)

अटल पेंशन के लिए पात्रता

  • ग्राहक को भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 से 40 बर्ष की उम्र होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड से लिंक बैक खाता होना चाहिए।
  • अटल पेंशन योजना का लाभ केवल वही नागरिक उठा सकते हैं जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर है।

अटल पेंशन योजना के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • स्थायी पता का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • राष्ट्रीय बैंक में अपना बचत खाता खुलवा लें आवेदन फार्म में सभी जानकारी भरे,
  • आवेदन फार्म को बैंक मैनेजर के पास जमा करे
  • सभी कागजात के सत्यापन कर अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत आपका खाता खोल दिया जाएगा।

Atal Pension Yojana login | UPI द्वारा प्रीमियम का भुगतान कैसे करे

  • नेशनल पेंशन स्कीम की अधिकारिक npscra.nsdl.co.in वेबसाइट पर क्लिक करें
  • अपना पैन नंबर दर्ज करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक ओटीपी दर्ज करें
  • एनपीएस टियर 1 या 2 में से किसी एक विकल्प का चयन करें
  • अब आपको वर्चुअल अकाउंट वीए चयन करें
  • बैंक एप्लीकेशन भेजा जाएगा और फिर आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर प्राप्त होगा।
  • यूपीआई पेमेंट के विकल्प का चयन करें
  • अपना वर्चुअल अकाउंट नंबर और यूपीआई नंबर दर्ज करें
  • यूपीआई का पिन डालकर अपना पेमेंट कर दे।
  • नेशनल पेंशन स्कीम के तहत यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना निकासी

  • 60 वर्ष की आयु पूरी :- पेंशन की राशि 60 वर्ष पूर्णे के बाद मिलगी वो पेंशन के रूप में
  • आवेदक की मृत्यु :- यदि आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन उसकी पत्नी या पति को मिलेगी
  • 60 साल पूरे होने से पहले :- अचल पंशन योजग से 60 वर्ष से पहले की निकासी अनुमति नही. आवेदक की मृत्यु और खाता बंद होने जैसी आपातकालीन स्थिति में पैसे निकासी की जा सकती है

अटल पेंशन योजना के तहत चूक के मामले में शुल्क

₹100 प्रति माह तक के योगदान के लिए1 RS
₹100  से 500 प्रति माह तक के योगदान के लिए2RS
₹500 से1000 प्रति माह तक के योगदान के लिए5RS
ABOVE MORE THAN ₹1000  प्रति माह तक के योगदान के लिए10RS

अटल पेंशन योजना के मुख्य तथ्य

  • अटल पेंशन योजना को केंद्र सरकार द्वारा मई 2015 में आरंभ किया गया था।
  • इस योजना के माध्यम से आप रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह योजना सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको 20 वर्ष तक निवेश करना होता है।
  • यह निवेश आप 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु तक कर सकते हैं।
  • 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको पेंशन की राशि प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत 1000, 2000, 3000 और ₹5000 की पेंशन प्राप्त की जा सकती है।
  • आपके निवेश के साथ ही इस योजना के अंतर्गत 50% रकम का भुगतान सरकार द्वारा भी किया जाएगा।

अटल पेंशन योजना की फंडिंग

  • सरकार द्वारा पेंशन धारकों को निश्चित पेंशन गारंटी प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा सरकार द्वारा कुल योगदान का 50% रहीटूहिस्सा या फिर ₹1000 प्रति वर्ष (जो भी कम हो) का भुगतान किया जाएगा।
  • लोगों को अटल पेंशन योजना में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए योगदान संग्रह एजेंसी को प्रोत्साहन सहित प्रचार और विकास गतिविधियों की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी।

अटल पेंशन योजना की पात्रता नहीं

  • कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952।
  • कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948।
  • सीमन्स प्रोविडेंट फंड एक्ट, 1966
  • असम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान, 1955।
  • जम्मू कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1961।
  • कोई अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना।

Atal Pension Yojana Chart

AGEवर्षों का योगदानरु.1000/- की पहली मासिक पेंशनरु.2000/- की दूसरी मासिक पेंशन3000 रुपये की तीसरी मासिक पेंशन4000 रुपये की चौथी मासिक पेंशन5000 रुपये की पांचवीं मासिक पेंशन
18424284126168210
19414692138183224
204050100150198224
213954108162215269
223859117177234292
233764127192254318
243670139208277269
253576151226301376
263482164246327409
273390178268356446
283297194292388485
2931106212318423529
3030116231347462577
3129126252379504630
3228138276414551689
3327151302453602752
3426165330495659824
3525181362594792990
3624198396594792990
37232184366548701087
38222404807209571196
392126452879210541318
402029158287311641454
       

Leave a Comment