आयुष्मान भारत योजना Ayushman card apply Online 2023

ऐसा कि हम जानते है आज की आग-दौड़ की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य की ओर ध्यान नही दे पा रहे जिसके कारण लोगों से खतरनाक बिमारी से ग्रसित होते जा रहे है, और उनका इलाज में होने वाली खर्च परिवार पर आर्थिक बोझ बनने के कारण लोग अपना पूर्ण रूप से इलाज नही करा पाने से प्रधानमंत्री ने एक योजना शुरू किया, जिसे आष्युमान  भारत योजना के नाम से बाना गया है।

आयुष्मान भारत योजना 2023:-

आयुष्मान भारत योजना 23Sept. 2018 को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका अन्य नाम जन आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना का उददेश्य भारत के सभी जाति, धर्म के लोगों सूचीबद्ध अस्पताल में cashless इलाज कराना है। इस योजना के तहत ग्रामीण तथा शहरी व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान पूरे परिवार का किया जाएगा। इस योजना से भारतीय लोगों पर स्वास्थ्य का आर्थिक बोझ से कभी राहत की प्राप्ति होगी। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत देश के 40 crore से अधिक नागरिकों को cover किया जाएगा।

आयुष्मान योजना 2023 की मुख्य विशेषताएं :-

Name Of SchemeAayushman Bharat Yojana 2023
Launched Byपीएम नरेंद्र मोदी
Date Of Introducing14-4-2018
Appliciation ModeOnline & Offline
Online StartAviliable
BeneficiaryCitizen Of India
Objective5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना
Amount Coverपरिवार के सभी सदस्यों के लिए 5 लाख
Official Websitehttps://setu.pmjay.gov.in

Ayushman Bharat Yojana 2023 का उद्देश्य

हमारे देश के गरीब परिवारों में किसी को बड़ी बीमारी होने पर आर्थिक तंगी होने के कारण अस्पतालों में इलाज नहीं कर पाते तथा इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ होते है उन लोगो को इस योजना के ज़रिये 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान करना जिससे उन्हें अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिल सके तथा गरीब परिवारों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ को दूर करना और बीमारी के चलते मृत्यु दर को कम  करना |

आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किए गए रोग:-
  • ह्रदय रोग,
  • बाल रोग,
  • हड्डी रोग, 
  •  प्रोस्टेट कैंसर,
  •  डबल वाल्व रिप्लेसमेंट,
  • बाईपास सर्जरी,
  • पल्मोनरी वाल्व रिप्लेसमेंट,
  • स्कल बेस सर्जरी,
  •  रीढ़ की सर्जरी
  • जलने की   सर्जरी   

आयुष्मान भारत योजना 2023 का महत्वपूर्ण दस्तावेज :-

  • AADHAR CARD
  • RESDINTAL CERTIFICATE
  • CASTE CERTIFICATE
  • HEALTH RELATED CERTIFICATE
  • MOBILE NUMBER
  • PHOTO
# सरकार ने यह जो नियम लिया है कि केवल एक राशन कार्ड में 6 यूनिट होगा तभी आयुष्मान कार्ड बन पाएगा इस खबर से हम बेहद दुखी हैं कम से कम 4 परिवार तो ऐड होना ही चाहिए

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023 के मुख्य तथ्य :-

  • कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लीवर की बीमारी, ,चिकित्सा , सर्जरी, चिकित्सा और डेकेयर उपचार,डायबटीज समेत 1350 बीमारियों का इलाज कराया जायेगा ।
  • योजना 2023 के तहत देश के नागरिको को एक गोल्डन कार्ड प्रदान किया जा रहा है
  •  लोग सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ़्त में इलाज करवा सकते है ।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य गरीबों से वित्तीय बोझ को कम करना है।
  •  प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 के ज़रिये देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करके आर्थिक सहायता प्रदान करना है |

आयुष्मान भारत योजना 2023 की पात्रता की जांच कैसे करें :-

लाभार्थियों की पात्रता (ग्रामीण क्षेत्र के )
  • आवेदक का कच्चा मकान होनी चाहिए।
  • आवेदक का मुखिया महिला होनी चाहिए।
  • मासिक आय 10.000 से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 16-59 का सद्स्य न हो
  • व्यक्ति असहाय, भूमिहीन, बेदार, भीख मांगने स्व मजदूर करने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
लाभार्थियों की पात्रता (शहरी क्षेत्र के लिए)
  • इसके लिए ब्यक्ति कूड़ा कचरा उठाता हो, फेरी वाला हो, मजदूर हो, गार्ड की नौकरी करने वाले ,मोची, सफाई कर्मी, टेलर, ड्राईवर, दुकान में काम करने वाले, रिक्शा चलाने वाले, कुली का कम करने वाले, पेंटर, कंडक्टर, मिस्त्री, धोबी आदि।
  • जिनकी मासिक आय 10,000 से कम हो आदि लोग आयुष्मान योजना में शामिल हो सकेंगे।

हमारे भारतीय सैनिकों के लिए आयुष्मान भारत :-

इस योजना के माध्यम से देश के 7 केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियो और उनके परिवार के सदस्यों को भी आयुष्मान भारत PHCGHड से जुडे अस्मत अस्पतालों में निशुल्क इलाज किया जाएगा। उनके लिए इलाज के खर्च की कोई सीमा निर्धारित नही किया गया है-

  • AR
  • BSF
  • CISF
  • CRPF
  • ITBP
  • NEGL
  • SSB

आयुष्मान भारत योजना 2023 की ऑनलाइन पात्रता की जांच कैसे करें :-

  • आयुष्मान भारत योजना 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://beneficiary.nha.gov.in

  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपने मोबाइल ओटीपी से सत्यापित करें।

  • अपना राज्य, जिला दर्ज करें और विभिन्न विकल्पों द्वारा खोजें।

आयुष्मान भारत योजना 2023 की अपनी ऑनलाइन प्रक्रिया कैसे करें :-

आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदक को जिला स्तरीय नगर स्तरीय, ग्रामीण स्तरीय, स्वास्थ कार्यकर्ती, आशा, आगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जागरूक किया जाएगा और शिविर भी लगाए जांएगे । इस शिविर के तहत जो आयुष्मान भारत मिशन के तहत लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। आपको अपने साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ले जाकर शिविर में जमा करना होगा। जिसके बाद अधिकारी द्वारा आपका आवेदन कर दिया जाएगा।

or

आयुष भारत योजना 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://setu.pmjay.gov.in

आयुष्मान भारत योजना 2023 ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
  • सर्च बॉक्स में आयुष्मान भारत भरकर एंटर करना होगा।
  • अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी सूची में से आपको सबसे ऊपर वाले ऐप पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे आयुष्मान भारत ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

1 thought on “आयुष्मान भारत योजना Ayushman card apply Online 2023”

Leave a Comment