(गौरा देवी कन्या धन योजना, गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत, गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 last date, गौरा देवी कन्या धन योजना फॉर्म: gaura devi kanya dhan yojana, gaura devi kanya dhan yojana form pdf, uttarakhand gaura devi kanya dhan yojana, gaura devi kanya dhan yojana application form, gaura devi kanya dhan yojana documents required,gaura devi kanya dhan yojana uttarakhand in hindi)
इस योजना का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड के बेटियों के कल्याण और लडकियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के liye isse योजना को लाया गया है। इस योजना में बेटी के पैदा होने पर and 12 वीं पास छात्र भी सरकार के द्वारा कन्याओं को एक बड़ी आर्थिक सहायता एक राशि के रूप में दिया जाएगा। आप भी पा सकते हैं इस योजना का लाभ. अधिकतम दो बालिकाएं नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के अंतर्गत गौरा देवी कन्या धन योजना से संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः योजना से जुड़े सभी आवश्यक विवरणों की जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना योजना की शुरुआत राज्य की सभी जाति के बेटियो के 12वीं कक्षा पास करने पर व छात्रा को 51000/- तथा इस योजना के अन्तर्गत बेटी के जन्म होने पर सरकार द्वारा 11000/- की आर्थिक सहायता सर प्रदान की जाएगी । इस योजना का प्रमुख उददेश्य उत्तराखंड राज्य में बेटियो के लिगानुपात में सुधार एवं बेटियो को इस म योजना के माध्यम से उच्च स्तर की शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहती है।
नंदा गौरा देवी कन्या धनयोजना 2023 का अवलोकन
योजना का नाम | नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 |
राज्य | उत्तराखंड |
START BY | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी |
LABARATHI | 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण उत्तराखंड की बेटी और जन्म बेटी |
उद्देश्य | बेटी को आर्थिक सहायता देना |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
OFFICIAL WEBSITE | https://escholarship.uk.gov.in |
नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 का उद्देश्य
गौरा देवी कन्या विद्या धन स्कीम बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच, उनकी अच्छी शिक्षा, आर्थिक रूप से गरीब परिवार के लिए सहायता राशि देने आदि कहीं उदेश्यों की पूर्ति के लिए शुरू की गयी है।
इस योजना के माध्यम से लाभार्थी छात्रा को 51000/- रूपये की एकमुश्त राशि दी जाती है।
हालाँकि शुरुआत में इसकी 5 वर्ष के लिए बैंक एफडी करवानी होती है, जिसका 5 वर्ष के बाद कुल 75000/- प्राप्त होता है।
राज्य के कहीं परिवार ऐसे है, जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, जिस कारण वह बेटियों की शिक्षा पूरी नहीं करवा पाते है।
लेकिन गौरा देवी कन्या धन योजना के माध्यम से अब गरीब परिवार के बेटियों की शिक्षा भी पूरी हो पायेगी।
गौरा देवी कन्या धन योजना की पात्रता (Eligibility)
- यह योजना उत्तराखंड के मूल निवासी / स्थायी निवासी के लिए है
- APPLICIANT उम्र न्यूनतम 15 वर्ष होना आवश्यक है।
- यह योजना राज्य की 12वीं पास छात्राओं के लिए है ।
- गोरा देवी कन्या धन योजना के लिए परिवार की आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 15976/- एवं शहरी क्षेत्र के लिए 21206/- से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- यह योजना केवल अविवाहित बालिकाओं के लिए है
गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए दस्तावेज़
(Documents Required)
- आधार कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- हाई स्कूल प्रमाण पत्र
- 12वीं का सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- Photo
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 की ऑनलाइन प्रक्रिया (Apply Online)
वे छात्र लड़कियां इस योजना को लागू करना चाहती हैं, हमें निम्नलिखित चरण का पालन करना चाहिए:-
STEP 1:
इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://escholarship.uk.gov.in
STEP 2:
- इस योजना के आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
- सभी जानकारी ध्यान से भरें
- सभी विवरण भरने के बाद फोटो पेस्ट करें
- इस प्रपत्र में संलग्न सभी दस्तावेज़
- अब आवेदन फॉर्म को अपने स्कूल के प्रिंसिपल के कार्यालय में जमा करें।
गौरा देवी कन्या धन योजना स्टेटस चेक करें (Status Check)
- आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट में जा है. CLICK HEAR
- इसके बाद आपको होम पेज में आवेदनों की वर्तमान स्थिति देखें वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपसे यहां पर कुछ जानकारी मांगी जाएगी वह देने के बाद कैप्चा कोड डेज करें और सर्च बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन का स्टेटस शो हो जायेगा