Gharkul Yojana 2023 :घरकुल योजना

हमारे देश के प्रत्येक नागरिक का एक सपना होता है कि ‘घर हो एक अपना’ अर्थात् खुद का अपना घर हो, इसी सपना को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने घरकुल योजना आरंभ की है। इस लेख के माध्यम से घरकुल योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। यदि आप Gharkul Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

क्या है घरकुल योजना :-.

घरकुल योजना के माध्यम से महाराष्ट्र के नागरिकों को सरकार द्वारा आवास प्रदान किया जाएगा। घरकुल योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा नव बौद्ध वर्ग के लोगों को राज्य सरकार की तरफ से. यह अनुदान लगभग है1,53,420 घर उपलब्ध कराए जाएंगे। घरकुल योजना के अंतर्गत अब तक 1.5 लाख घर महाराष्ट्र के नागरिकों को प्रदान कर दिए गए हैं और सरकार द्वारा 51 लाख घर प्रदान करने का Gharkul Yojana List के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वह सभी लोग जो इस योजना के अंतर्गत घर प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

घरकुल योजना का उद्देश्य

राज्य के वैसे लोग जो खुद का अपना घर नही बना पा रहे है या आर्थिक रूप से कमजोर है वैसे परिवार के लिये यह योजना चलाई जा रही है इस महाराष्ट्र रमाई आवास घरकुल योजना के मदद से गरीब लोगों का आवास प्राप्त होगा तथा महाराष्ट्र को प्रगति में बढ़ावा मिलेगा।

घरकुल योजना की मुख्य विशेषताएं

योजना का नामघरकुल योजना
राज्यमहाराष्ट्र
लाभार्थीमहाराष्ट्र के लोग
उद्देश्यघर बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना
आवेदन करनाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mhada.gov.in

घरकुल योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक महाराष्ट्र स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • लाभार्थी कम से कम 15 वर्षों के लिए महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति , नव बौद्ध वर्ग का होना चाहिए ।
  • लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय सीमा 1.00 लाख रुपये ही रहेगी।
  • घरकुल योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

निम्नलिखित 13 चीजें हैं जो आपको घर पाने के लिए अपात्र बना सकती हैं।  

  1. मोटर चालित दो/तीन/चार पहिया वाहन/मछली पकड़ने वाली नाव
  2. यांत्रिक तीन/चार पहिया कृषि उपकरण
  3. किसान क्रेडिट कार्ड पर 50000 या उससे अधिक की सीमा
  4. परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी है
  5. गैर-कृषि परिवार जो सरकारी उद्यम में पंजीकृत हैं
  6. परिवार का कोई भी सदस्य प्रति माह 10000 रुपये से अधिक कमाता है
  7. आयकर का भुगतान 
  8. व्यापार कर का भुगतान
  9. स्वयं का रेफ्रिजरेटर होना
  10.  स्वयं का लैंडलाइन फोन होना
  11.  कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ या अधिक संचित भूमि का स्वामित्व
  12. पांच एकड़ या अधिक सिंचित के साथ 2.5 एकड़ या अधिक संचित भूमि का मालिक होना
  13. कम से कम 7.5 एकड़ या अधिक सिंचाई उपकरणों के साथ कम से कम सात दशमलव पांच एकड़ भूमि का मालिक होना

घरकुल योजनाआवेदन की प्रक्रिया

इस योजना का आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफ़लाइन के माध्यम से से की जाएगी इसके लिए आपको ग्राम पंचायत कार्यालय  सभी जानकारी कर इसके प्राप्त करें एवं आवेदन फार्म भर कर फार्म जमा कर दें. ही प्रत्येक गांव में घरेलू सर्वेक्षण भी कराया गया. इस  सर्वे से हमारे गांव की एक सूची तैयार की गई है. इस  लिस्ट में आवेदन करने वालों के बीच एक सर्वे किया गया। इसके बाद फिर से इस सूची की चर्चा डी घरकुल सूची के रूप में हो रही है. इस सूची में अपना नाम देखने के लिए अभी भी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है।

1 thought on “Gharkul Yojana 2023 :घरकुल योजना”

Leave a Comment