हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन भर्ती:Haryana Parali Protsahan Yojana 2023

(हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्या है?, हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Haryana Parali Registration, Haryana Parali )

जैसा कि हम जानते है कि किसान हमारे लिए कई प्रकार का अनाज पैदा करती है अभी एक समय में किसान धान की कटाई कर रही है, कटाई पूरी हो जाने के बाद खेतो में पराली बच जाती है, जिसको किसानों द्वारा पराली को जला देती है, पराली जलाने के कारण राज्य में तेजी से प्रदुषण बढ जाता है जिससे आसपास के रहने वाली सभी प्राणियों को सांस लेने में कठिनाइयां होती है, इसी समस्या को समाधान के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा प्रणाली प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। अगर आप भी हरियाणा के किसान है और अपने खेतों की पराली बेचना चाहते हैं पैसा कमाना तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Haryana Parali Protsahan Yojana 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023(scheme)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार किसानों KEE  धान की कटाई के बाद पराली ना जलने पर हरियाणा सरकार द्वारा प्रति एकड़ के हिसाब से 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेतों की पराली के बदले में आर्थिक सहायता का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। जिसके बाद किसान पराली के गट्ठे बनाकर बेच सकते है। हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना का संचालन कृषि एवं कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 का अवलोकन (overview):-

योजना का नामहरियाणा प्रणाली प्रोत्साहन योजना
WHERE LAUNCEDHARIYANA
लॉन्च किया गयाकृषि एवं कल्याण विभाग
फ़ायदाराज्य के लोग
उद्देश्यपराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को दूर करने के लिए किसानों को प्रोत्साहन प्रदान करना
मात्रा1000 रुपये प्रति हेक्टर के दर
आवेदन का तरीकाONLINE
आधिकारिक वेबसाइटhttps://agriharyana.gov.in/CenterStateSponsoredSchemes

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 का उद्देश्य(Objective)

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना हरियाणा सरकार द्वारा चलाई ऐसी योजना जिसके अन्तर्गत हरियाणा STATE OF किसान लोग अपने पराली को सरकार के पास 1000 रुपये प्रति हेक्टर के दर से बेचकर अपना अतिरिक्त आय में वृद्धि कर सके तथा पराली न BURNING वायु प्रदूषण को कम किया सके और वायु प्रदुषण से मुक्त हो ।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 का लाभ (Benefit)

  • योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा प्रदुषण को कम करने के लिए।
  • योजना के माध्यम से सरकार किसानों से पराली खरीद कर उन्हें 1000  प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी
  • किसान पराली का बंडल बनाकर उसे बेच सकते हैं। इसके बदले में किसानों को अधिकतम ₹1000 प्रति एकड़ या ₹50 प्रति क्विंटल की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ वायु प्रदूषण में कमी होना
  • हरियाणा सरकार ने बताया है कि अब कई ऐसी कंपनियां सामने आ रही है जो पराली खरीद कर किसानों को अच्छे दाम देने के लिए तैयार है। इससे किसानों को भी लाभ होगा और वातावरण भी शुद्ध रहेगा।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 के महत्वपूर्ण दस्तावेज(Important Document)

  •  आधार कार्ड
  •  आवासीय प्रमाण पत्र
  •  जमीन का कागज
  •  पंजीकृत मोबाइल नंबर
  •  पासपोर्ट फोटो
  •  बैंक पासबुक

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्रियान्वयन प्रक्रिया (Implementation)

  • किसानों को अपनी पराली बेचने के लिए गट्ठे बनाकर अपनी ग्राम पंचायत तक लेकर जाना होगा।
  • ग्राम पंचायत पहुंचने के बाद अधिकारियों द्वारा आपके गट्ठे की तोल की जाएगी।
  • किसान पराली की गांठ बनाकर ग्राम पंचायत में उसे ले जाए जिसके बाद पंचायत अधिकारियों द्वारा उन्हें एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  • इसके अलावा जमीन पर पराली की कांटे इकट्ठी कर पंचायत से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 के तहत पंजीकरण कैसे करें(Registration)

अगर आप हरियाणा राज्य के किसान है और इस योजना के माध्यम से अपना पराली सरकार को बेचना चाहते है तो आपके पास ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया इस योजना प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, तभी आप में Registration करा सकते है जो नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर अपने खेत की पराली का Registraction कर जल्द से लाभ उठा सकते है।

  • हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://agriharyana.gov.in/CenterStateSponsoredSchemes
  • क्लिक करने के बाद होमपेज दिखाई देगा
  • इस पोर्टल में सबसे पहले किसान को पराली की गांठ के उचित निष्पादन के लिए पंजीकरण कराना होगा। 
  • यहां किसानों को कुल धान का रकबा, प्रबंधन रखवा और खाता नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। 
  • ग्राम पंचायत द्वारा तैयार की गई कमेटी इन किसानों द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन करेगी जिसके बाद जिला स्तरीय कमेटी के पास जानकारी भेजी जाएगी। 
  • जिला स्तरीय कमेटी के सत्यापन के बाद प्रोत्साहन राशि किसानों के खाते में आ जाएगी। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने कहा है कि योजना के शुरू होने के बाद किसानों में पराली बेचने के लिए होड़ लग गई है। उन्होंने सभी किसानों से गुजारिश की है कि वे जल्द से जल्द अपने खेत की पराली का रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का लाभ उठाएं

Leave a Comment