Haryana Rojgar Mela Registration: हरियाणा रोजगार मेला

(हरियाणा रोजगार मेला, हरियाणा रोजगार पोर्टल,रोजगार पंजीकरण हरियाणा,रोजगार मेला हेल्पलाइन नंबर :HARYANA ROJAGR SANGAM, Haryana Rojgar mela registration form, Haryana yojana, Kaushal Haryana yojana, Haryana Kaushal Rojgar Nigam official website,)

हरियाणा सरकार द्वारा देश के युवा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला  बेरोजगार एवं शिक्षित नागरिको को रोजगार देने का आयोजन करने जा रही है इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए युवक युक्तियों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। हरियाणा रोजगार मेला में भाग लेकर प्रदेश के बेरोजगार एवं शिक्षित युवक / युवतियों को रोजगार पाने का एक सुनहरा मौका मिलेगा।

यदि आप भी हरियाणा के निवासी है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि हम इस पोस्ट में आपको हरियाणा रोजगार मेला क्या है, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता (Eligibility), आवश्यक दस्तावेज एवं हरियाणा रोजगार मेला के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं।

हरियाणा रोजगार मेला

हरियाणा रोजगार मेला Scheme सरकार दारा शुरू की गई ऐसी योजना है जिसमे सरकार योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं और युवतियों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही उन्हें रोजगार प्रदान करने में सहायता दी जाती हे। बेरोजगार युवा अपनी इच्छानुसार संस्था या कंपनी का चयन कर सकते है |

 इस हरियाणा रोजगार मेला 2023  के तहत भाग लेने वाले बेरोजगार युवाओ की शेक्षित योग्यता (Educational qualification of unemployed youth) 10 वी,12 वी ,B.A, B .SC, B.Com, M.A, डिप्लोमा आदि होनी चाहिए | तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है

                                                            पंजाब घर-घर रोजगार योजना

राजस्थान रोजगार मेला का अवलोकन

योजना का नामहरियाणा रोजगार मेला
द्वारा लॉन्च किया गयामनोहर लाल खट्टर
फ़ायदाराज्य की बेरोजगार युवक
वस्‍तुनिष्‍ठबेरोजगार एवं शिक्षित युवक / युवतियों को रोजगार पाने का
आवेदन करने का तरीकाONLINE
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hrex.gov.in/#/register/jobseeker

हरियाणा रोजगार मेला2023 के मुख्य तथ्य

  • राज्य में बेरोजगार युवाओ को उनकी शेक्षित योग्यता के आधार पर निजी कंपनियों में रोजगार के उपलब्ध कराये जायेगे |
  • इस हरियाणा रोजगार मेला 2023 योजना का लाभ राज्य के हर शेक्षित बेरोजगार युवा उठा सकते है |
  • बेरोजगार युवाओ को अपनी इच्छानुसार संसथान व निजी कंपनियों का चयन का मौका दिया जायेगा |
  • हरियाणा रोजगार मेला प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित तिथि पर आयोजित किया जायेगा |

हरियाणा रोजगार मेला2023 के दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • RESUME

हरियाणा रोजगार मेला2023 की पात्रता

  • हरियाणा रोजगार मेला आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी हो,
  • आवेदक  की योग्यता न्यूनतम 10TH PASS हो,
  • आवेदक  की आयु 18 से 35 वर्ष तक हो

हरियाणा रोजगार मेला के लिए आवेदन प्रक्रिया

STEP 1:

एनसीएस (नेशनल करियर सर्विस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://hrex.gov.in/#/register/jobseeker

STEP 1:

एक क्लिक पर क्लिक करने के बाद एक होमपेज अप्पेयर हो जाएगा।

STEP 2:

जॉबसीकर पर क्लिक करें और रजिस्टर पर क्लिक करें

STEP 3:
  • अपना आधार कार्ड और जन्म तिथि दर्ज करें
  • उपरोक्त विवरण भरने के बाद आपका रजिस्टर फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।
  • अपना नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, ईमेल आईडी आदि जैसे सभी विवरण ध्यान से भरें।
  • सभी विवरण भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।.
  • आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर पर Registration Verification Code मैसेज आएगा |
  • आपको इस फॉर्म में कोड को लिखकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

7 thoughts on “Haryana Rojgar Mela Registration: हरियाणा रोजगार मेला”

Leave a Comment