Ladli Bhena Yojana Form Online Apply:मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

(लाडली बहना योजना,लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन,मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना,लाडली बहना योजना फॉर्म pdf, लाडली बहना योजना online apply, लाडली बहना योजना पात्रता, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन, लाडली बहना योजना लिस्ट mp 2023: ladli behna yojana, ladli behna yojana list, ladli behna yojana form, ladli behna yojana mp, ladli behna yojana online apply, ladli behna yojana last date, ladli behna yojana official website, ladli behna yojana form pdf download, ladli behna yojana registration, ladli behna yojana status check, ladli behna yojana kyc)

लाडली योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा 5 मार्च 2023 को हुई थी। इसकेअन्तगर्त महाप्रदेश की सभी महिलाओं को सरकार की तरफ से 1000 /- आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे राज्य की सभी महिलाओ को आर्थिक स्वावलवन प्रदान करने और आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार एवं परिवार को मजबूत बनाने के लिए यह योजना का शुभारंभ किया गया।

लाडली बहना योजना क्या है(Ladli Behan yojana Kya Hain)

Ladli Behna Yojana 2023 के तहत राज्य की गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को 1 साल में 12000 रुपए और 5 वर्ष में 60 हजार रुपए दिए जाएंगे। सहायता राशि प्राप्त कर महिलाएं अपने परिवार की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो सकेगी।राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से एक करोड़ महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।

लाडली बहना योजना का फ्रॉम कहाँ मिलेगा (Ladli Behna yojana k from kaha Milga)

https://cmladlibahna.mp.gov.in/ यहाँ पर आप फॉर्म के पीडीएफ मिल जाएंगे।

लाड़ली बहना योजना का मुख्य बिंदु(Ladli Behna yojana details)

प्रमुख विवरणजानकारी
योजनालाड़ली बहना योजना 2.0 नया पंजीकरण
राज्यमध्य प्रदेश
मंत्रालयमहिला एवं बाल विकास विभाग
लाभराज्य की गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं
उद्देश्यराज्य की सभी महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बन प्रदान
धनराशिहर महीने 1000 रुपये
आवेदनऑफलाइन
प्रारंभ तिथि25 जुलाई
आधिकारिक वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in (PDF प्रदान की जाती है)
READ MORE: मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना पोर्टल 2023

लाडली बहना योजना 2023 का उद्देश्य(Objective)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के गई लाडली बहन योजना का उद्देश्य राज्य की लगी द्वारा चलाई महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने से है। लाडली महिला योजना के तहत हर महीने सरकार द्वारा 1000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त कर महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकेगी।

लाडली बहना योजना की पात्रता क्या है?(Ladli Bhena yojana eligibility)

•महिला M.P की स्थाई निवासी हो

•बहनों को विवाहित होनी चाहिए विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला आवेदन कर सकती हैं।

•महिला की आयु 23 से 60 वर्ष तक हो।

•परिवार की वार्षिक आय 25 लाख से कम

•उम्मीदवार के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो

लाडली बहना योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे (Ladli Bhena yojana document)

  1. आधार कार्ड: UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
  2. मतदाता पहचान पत्र
  3. पंजीकृत मोबाइल नंबर:समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर
  4. समग्र परिवार / सदस्य आई.डी. :समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी
  5. बैंक पासबुक
  6. फोटो

लाडली बहना योजना चरण 2 पंजीकरण कैसे करें (Ladli Behna yojana online apply)

Ladli Behna Yojana के तहत आवेदन करने के लिए जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

•इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

•आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/कैंप स्थल पर उपलब्ध किए जाएंगे।

•आपको कैंप में जाकर अधिकारियों से बात करनी होगी।

•आवेदन करने के लिए आपको अपना आवश्यक विवरण दस्तावेज अधिकारियों को देने होंगे।

•अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म लाडली बहना पोर्टल में प्रविष्टि की जाएगी।

•आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो अधिकारियों को देना होगा।

•इसके बाद आपका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

आवेदन के लिए कोई वी राशि नहीं लगेगी।

•ऑनलाइन आवेदन होने के बाद आपको अधिकारी द्वारा फॉर्म की रसीद दी जाएगी। जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

•इसके बाद 10 जून से आपके बैंक खाते में हर महीने 1000 रुपए की धनराशि आना शुरू हो जाएगी।

•इस प्रकार आप अपने नजदीकी कैंप में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के पूर्व तैयारियां:-

1.आधार समग्र e-KYC:-समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान 

2.व्यक्तिगत बैंक खाता:-महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है | संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा |

3. बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय:- महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |

लाड़ली बहना योजना के KYC लिए क्या करना चाहिए?(Ladli Behna yojana KYC)

  • किसी भी राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क में जाकर अपनी समग्र e-KYC करवा सकती हैं
  • Verify your account of this scheme by AADHAR.
  • ई-केवाई e-KYC सी होने से आधार समग्र से लिंक हो जाएगा, जिससे समग्र की डुप्लिकेसी खत्म होगी
  • बहनों को कोई भी राशि नहीं देना होगा, सरकार प्रत्येक e-KYC के लिए सीधे कियोस्क को 15 रुपए दे रही है।

आवेदन एवं भुगतान की स्थिति:

आवेदन या भुगतान की स्थिति जानने के लिए यंहा पे क्लिक करे. CLICK HEAR

ladli behna yojana

लाडली बहना योजना 2023 की अंतिम सूची कैसे जांचें

लाडली बहन योजना 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

https://cmladlibahna.mp.gov.in/AntrimSoochi.aspx इस URL पर क्लिक करें

Ladli Behna yojana

  • यहाँ पे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको ये ओटीपी यहाँ पे दर्ज कर के सबमिट करना होगा बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद सारी सूची आपके सामने खुल जाएगी।
  • डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके आप पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।

लाडली बहना योजना हेल्प डेस्क नंबर (Help desk number)

अधिक जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नंबर “0755 2700800” पर संपर्क करे |

होम पेजयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

6 thoughts on “Ladli Bhena Yojana Form Online Apply:मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना”

Leave a Comment