MERE BILL MERE AADHIKAR YOJANA( मेरे बिल मेरे अधिकार योजना)

जैसे कि हमलोग को पता है मोदी सरकार भारत के लोगों के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजना चलाई है। मोदी सरकार द्वारा एक नई योजना चलाई गई मेरा बिल मेरा अधिकार योजना’। इस योजना के शुरू करने कारण देश में लगातार हो रही टैक्स चोरी को रोकना। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 10 लाख से 1 करोड़ रूपए तक का नगद इनाम दिया जाएगा। Mera Bill Mera Adhikar Yojana, मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023: 1 करोड़ की सरकारी लॉटरी, क्या है, एप्लीकेशन, निबंध, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (Mera Bill Mera Adhikar Yojana) (Kya hai, States, Winner, Download App, Online Apply, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News)

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना का लॉन्च NERANDRA MODI  के नेतृत्व में 15 SEPTEMBER 2023 के दिन से शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत सामान्य लोगों के द्वारा जीएसटी के अन्तर्गत खरीदे गए व उत्पाद के GST INVOICE को Mere Bill mere Aadhikar App में अपलोड करके सरकार के द्वारा नगद राशि (₹1000000 TO ₹10000000 ) तक नगद इनाम जीतने का मौका दिया जा रहा है.

मेरा बिल मेरे अधिकार योजना की मुख्य विशेषता :-

Name of Schemeमेरे बिल मेरे अधिकार योजना
Launched state केंद्रीय राज्य
Benificaryभारत के लोग
Objective टैक्स चोरी को रोकना
Prize money(₹1000000 TO ₹10000000
Year2023
Official websitehttps://web.merabill.gst.gov.in

मेरा बिल मेरे अधिकार योजना का उद्देश्य

  • लोगों को जीएसटी अच्छा खरीदकर जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरित किया 
  • देश में लगातार हो रही टैक्स चोरी को रोकना
  • अगर ज्यादा से ज्यादा जीएसटी बिल जेनरेट होंगे तो कारोबारी टैक्स चोरी से बच सकेंगे।

मेरा बिल मेरा अधिकार विजेता

योजना में कंप्यूटर की सहायता से हर महीने 810 लकी ड्रॉ को निकाला जाएगा, जिसमें 800 प्रतिभागियों को हर महीने ₹10000 का इनाम मिलेगा और हर महीने 10 प्रतिभागियों को ₹1,00,000 का इनाम दिया जाएगा। हर 3 महीने में ऐसे 2 लकी ड्रॉ को निकाला जाएगा, जिसकी वजह से प्रतिभागियों को 1 करोड रुपए का नगद इनाम मिल सकेगा।

मेरा बिल मेरा अधिकार की पात्रता

  • आवेदक के पास खरीदी गई वस्तु का GST बिल होना चाहिए।
  • भारत का नागरिक होनी चाहिए
  • 1 महीने में अधिकतम 25 बिल अपलोड कर सकते है।
  • बिल का न्यूनतम मूल्य ₹ 200  होनी चाहिए।
  • बिल में GST Number, Amount , Tax amount की जानकारी साफ-साफ लिखी होनी चाहिए।

मेरा बिल मेरा अधिकार का महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • AADHAR CARD
  • RESIDENTAL CERTIFICATE
  • GST BILL
  • MOBILE NUMBER
  • BANK ACCOUNT NUMBER
  • EMAIL ID

उस राज्य का नाम जिसे यह योजना लागू करती है;

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को देश के 3 राज्यों एवं 3 केंद्र शासित प्रदेशों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है :-

  • हरियाणा
  • गुजरात,
  • असम
  •  पुड्डीचारी
  • दमन
  • दादर और नगर हेवली

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

1.मेरा बिल मेरा अधिकार योजना  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं      https://web.merabill.gst.gov.in/signup

अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और पंजीकृत के लिए मोबाइल ओटीपी सत्यापित करें

  • सभी विवरण भरें और जारी रखें बटन पर क्लिक करें
  • आपको गूगल प्ले स्टोर में चले जाना है
  • मेरा बिल मेरा अधिकार एप्लीकेशन को सर्च कर लेना है।
  • एप्लीकेशन स्क्रीन पर आने के बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है।
  • मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, आयु, लिंग, बैंक अकाउंट डिटेल इत्यादि दर्ज करना है। ।
  • अब खरीदे गए आइटम के जीएसटी बिल को  एप्लीकेशन पर भी अपलोड करना है।
  • आपका नाम लकी ड्रा में शामिल होता है, तो आपको मैसेज के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त हो जाती है।
  • इस प्रकार से उपरोक्त प्रोसेस का पालन करते हुए आसानी से आप मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के बारे में जानकारी दी है। हम इस योजना का का हेल्पलाइन नंबर अभी तक जारी नहीं किया गया है। जैसे ही हेल्पलाइन नंबर जारी होता है, वैसे ही इसी आर्टिकल में हेल्पलाइन नंबर को अपडेट किया जाएगा।

धन्यवाद

Leave a Comment