MP ROJGAR PANJIYAN YOJANA 2023

हमारे देश में ऐसे कई शिक्षित युवा बेरोजगार युवा है जिसने उच्च शिक्षा / डिग्री प्राप्त करके भी युवा नौकरी प्राप्त नही कर पाया। इसलिए सरकार युवा उसके योग्यता के अनुसार नौकरी दिलाने के लिए एक योजना लाई है “MP रोजगार पंजीयन योजना” इस को योजना के माध्यम से कोई भी डिग्री, डिप्लोमा वाले शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी पाने के लिए युवा MP रोजगार पंजीयन योजना” ऑनलाइन कर सकते है!  दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से मध्यप्रदेश रोजगार पंजीयन 2023 के बारे में सभी जानकारी जैसे पंजीकरण प्रकिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े |

MP रोजगार पंजीयन योजना 2023 :-

राज्य के बहुत से युवा शिक्षित होने के बावजूद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती इस बात पर ध्यान देते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना को आरम्भ किया एमपी रोजगार पंजीयन 2023 के द्वारा राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा | पहले MP Rojgar Registration 2023 में पंजीकरण की व्यवस्था ऑनलाइन के माध्यम से कर दी है| अब राज्य के युवाओ को कही जाने की ज़रूरत नहीं है वह बेरोजगार युवा रोजगार कार्यालय के पोर्टल से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है तथा घर बैठे भी अपने मोबाइल के माध्यम से खुद कर सकते है |और इस योजना का लाभ उठा सकते है

एमपी रोजगार पंजीयन योजना 2023 का अवलोकन

योजना का नामएमपी रोजगार पंजीयन योजना 2023
लॉन्च किया गया राज्यMP
लाभग्राहीमध्य प्रदेश के लोग
वस्‍तुनिष्‍ठमध्य प्रदेश के लोगों को नौकरी देना
YEAR2023
OFFICIAL WEBSITEhttps://mprojgar.gov.in/

एमपी रोजगार पंजीयन योजना 2023 का उद्देश्य

योजना का उददेश्य शिक्षित युवा बेरोजगार और रोजगार प्रदान ताकि युवा अपना भविष्य सुधार करके एवं खुद को आत्मनिर्भर बना सके  सरकार इस योजना के द्वारा राज्य में बेरोजगारी दर क में कमी करना एवं युवाओं को सशक्त बनाना मध्यप्रदेश रोजगार योजना के अंतगर्त बेरोजगार युवाओं को नौकरी अपनी योग्यता के एवं अनुभव के आधार पर दिया जाएगा

एमपी रोजगार पंजीयन योजना 2023 का लाभ

  • इस पोर्टल के माध्यम से रोजगार देने वाली कम्पनी भी पंजीकरण कर सकते है।
  • इस पोर्टल के माध्यम नए युवा अपने योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से गुवा रोजगार के लिए खुद काम पजीकरण करके अपनी शक्षित योग्यता और अनुभव कैं आधार पर अच्छा रोजगार प्राप्त कर पाएंगे
  • इसके माध्यम से युवा रोजगार प्राप्त कर के अपना आत्मसम्मान बढ़ा पाएगें।
  • पंजीयन केवल एक माह के लिए लिए ही वैध होगा ऐसे में अगर आपको इसे स्थायी तौर पर कराना है तो आपको जिले के रोजगार कार्यालय में जा कर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • एक बार जिले के रोजगार कार्यालय जाकर पंजीयन कराने के बाद वह तीन साल तक वैध होगा

एमपी रोजगार पंजीयन योजना 2023 का महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक को मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी हो,
  • आवेदक की योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • Email.id
  • Photo
  • Bank Passbook.

एमपी रोजगार पंजीयन योजना 2023 की ऑनलाइन प्रक्रिया

STEP 1:

एमपी रोजगार पंजीयन योजना 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं  https://mprojgar.gov.in

STEP 2

होम पेज पर नए पंजीकरण पर क्लिक करें

STEP 3

नया पेज खुलेगा तो यहां रजिस्टर करने के लिए सिंग अप पर क्लिक करें

STEP 4

सभी विवरणों को ध्यान से भरें और मोबाइल ओटीपी के साथ सत्यापित करें

STEP 5

इसके बाद फिर से अपने पासवार्ड से लॉगिन करें।

STEP 6

  • और अगला कदम अपने शैक्षिक विवरण भरें
  • सभी विवरण भरने के बाद अपना आवेदन जमा करें
  • सबमिट करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाएगा

How to search your applications status.

Goto

On the homepage click on search application

  • यदि आपके पास पंजीकरण संख्या है तो अपना नंबर दर्ज करें और अपनी स्थिति की जांच करें।
  • यदि आपके पास अपना पंजीकरण नंबर नहीं है तो अपना नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • विवरण दर्ज करने के बाद आपकी आवेदन स्थिति की जांच की जाएगी।

19 thoughts on “MP ROJGAR PANJIYAN YOJANA 2023”

Leave a Comment