Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply online :मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023

Mukhyamantri Rajshri Yojana:भारत सरकार हमें देश की महिलाओं एवं लडकियों के लिए विभिन्न प्रकार योजना लाई है, मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा लायी गई योजना है जिससे राजस्थान की महिलाओं का आत्मसमान बढ़ाया जा सक। इस लेख के माध्यम से आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना  पूरा ब्यौरा प्रदान किया जाएगा। आप इस लेख को पढ़कर राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, विशेषताएं, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Table of Contents

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 (Mukhyamantri Rajshri yojana Kya Hai)

इस सरकारी योजना मुख्यमंत्री राजश्री योजना Rajasthan का उदेश्य बेटियों के लालन-पालन,शिक्षा व स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग-भेदभाव को रोकना और शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। राजश्री योजना (Chief Minister Rajshri Yojana Rajasthan) के तहत सरकार राज्य की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सहायता के रूप में धनराशि प्रदान करेगी और राज्य में साक्षर दर को बढ़ाएगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना सहायता राशि

बेटी के जन्म के समय₹ 2500 /-
टीकाकरण के एक वर्ष बाद₹ 2500 /-
पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर₹ 4000 /-
कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर₹ 5000 /-
कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर₹ 11000 /-
12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर₹ 25000 /-

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की मुख्य विशेषताएं

योजना का नामMukhyamantri Rajshree Yojana
राज्यराजस्थान
संबंधित  विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थीराजस्थान की बालिकाएं
उद्देश्यबालिकाओं के जन्म, पालन पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना तथा बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुनिश्चित करना
सहायता राशि50 हजार रुपए 6 के  किस्तों में  
वर्ष2023
आवेदन प्रक्रियाONLINE
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
Mukhyamantri Rajshree Yojana

महत्वपूर्ण दस्तावेज मुख्यमंत्री राजश्री योजना

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • बैंक खाते की कॉपी
  • विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण करने वाली अंक तालिका

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता

  • बालिकाएं जिनका जन्म 1 जून 2016 या उसके बाद हुआ हो।
  • आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना चाहिए।
  • राजस्थान के मूल निवासी को ही मिलेगा।
  • राजश्री योजना की पहली दो किश्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई.) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो।
  • ऐसी बालिकाएं लाभ की पात्र होंगी जो राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक चरण में (कक्षा 1,6,10 तथा 12) में पढ़ रही है।

दूसरी क़िस्त का लाभ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड/ममता कार्ड के अनुसार सभी टीके लगवाने के आधार पर मिलेगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य(The main objective of Mukhyamantri Rajshri yojana)

  • राज्य मे बालिका जन्म के प्रति सकरात्मक बातावरण तैयार करते हुए बालिका का समृग विकास करना।
  • मातृ- मृत्यु दर मे कमी लाना
  • बच्चे की जन्म दर में कमी लाना
  • लड़की को समाज मे समानता का अधिकार
  • लड़की को शिक्षा का अधिकार

मुख्यमंत्री राजश्री योजना फॉर्म pdf( Mukhyamantri Rajshri yojana application form pdf)

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

  • सर्वप्रथम आपको नजदीकी “ई-मित्र” या “अटल सेवा केंद्र “जाना होगा। http://suraaj.rajasthan.gov.in
  • अब आपको ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र में आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण एवं जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • संचालक द्वारा आपका फॉर्म भरा जाएगा।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी संचालक द्वारा अपलोड किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने के पश्चात आपको एक रिफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा।
  • इस रेफरेंस नंबर के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
इस योजना से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://suraaj.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं 

FAQ

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में कितनी राशि मिलती है?

50 हजार रुपए 6 के  किस्तों में  


राजस्थान सरकार की राजश्री योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने और उन्हें समाज में शिक्षित और सशक्त बनाने का मकसद रखती है। इस योजना के अंतर्गत, राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता विभिन्न चरणों में प्रदान की जाती है।

राजश्री योजना में आवेदन कैसे करें?

यदि आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको या तो अपने नजदीकी “ई-मित्र केंद्र” या फिर “अटल सेवा केंद्र” में जाकर आवेदन करना होगा। और यदि बालिका को पहले से ही किसी विद्यालय में प्रवेश मिल चुका है, तो उसी विद्यालय से संपर्क करना चाहिए।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य

बालिकाओं के जन्म, पालन पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना तथा बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुनिश्चित करना

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत कुल कितना अनुदान दिया जाता है

50 हजार रुपए

4 thoughts on “Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply online :मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023”

  1. महाराष्ट्र सरकार अथवा उत्तर प्रदेश सरकार के पास लड़की के लिए अनुदान के क्या विकल्प है

    Reply

Leave a Comment