Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Registration 2024: मातृ वंदना योजना   

Pmmvy Matru Vandana in Hindi| matru vandana yojana in hindi | matru vandana yojana toll free number

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: भारत में अधिकांश महिलाओं आज भी अल्पपोषण प्रतिकूल रूप प्रभावित रहती है। आर्थिक एवं सामाजिक तंगी के से वजह महिला गर्भावस्था तथा गर्भावस्था के बाद भी अपने परिवार के लिए जीविका अर्जित करना जारी रखती है इसी कारण से बच्चे को जन्म देने से लेकर स्तनपान कराने के दौरान उन्हें अनेक कष्टों का सामना करना होता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पूरे देश में 1.1.2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक योजना का किया गया ( प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’) की शुरुआत की है।

प्रधानमंत्री इस योजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आज हम योजना के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा अतः हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढे और योजना का लाभ उठाएं ।

Table of Contents

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है।

वे महिला जो पहली बारगर्भधारण करने वाली तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक सहाटाता प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा गर्भवती व बच्चों के स्वास्थ और पोषण को बेहतर करने के लिए किया है। इस योजना में सरकार द्वारा पहला बच्चा होने पर 5000 रु तथा दूसरी संतान होने पर सरकार द्वारा इस योजना के तहत 6000 रू की राशि प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना के अन्तर्गत महिलाओ भारत सरकार द्वारा 11000/- की सहायता राशि प्रदान करता है ताकि गर्भ के दौरान दोने वाली आर्थिक समस्या बाधा न बने और बच्चा और माँ पूर्ण रूप से स्वस्थ बना रहे।लाभार्थी महिलाओं को इस योजना के लिए शिशु के जन्म से 270 दिन के अंदर पंजीकरण करना होगा तभी  महिला इस योजना का लाभ कर सकती है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जानकारी|matru vandana yojana details

योजना का नाममातृ वंदना योजना 2023
द्वारा लॉन्च किया गयाकेंद्र सरकार
लॉन्च की तारीख1 Jan 2017
विभागमहिलाओं और बच्चों के विकास मंत्रालय
Benefitगर्भवती महिला
राशि11000 /-
1.Baby5000/-
2.Girls6000/-
आवेदन की तिथिआरंभ है
आवेदन का तरीकाOnline
आधिकारिक वेबसाइटवेबसाइट

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2024 का उद्देश्य

  1. कुपोषण से बचाना और मत्युदर को काम करना
  2. बेहतर स्वास्थ और पोषण के लिए नगद राशि।
  3. गर्भावस्था, प्रसत और स्तनपान के दौरान महिलाओं का विशेष ध्यान।
  4. कामकाजी महिलाओं की मजदूरी के नुकसान के रूप में सहायता राशि
  5. महिला को गर्भधारण तथा स्तनपान के दौरान आराम और उचित पोषण की सुविधा

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024 का लाभ

  • गर्भावस्था इस योजना का लाभ एक मजदूर वर्ग की गर्भवती महिला को प्राप्त होगा।
  • इस राशि की मदद से गर्भवती महिला अपने स्वास्थ का अच्छे से देखभाल कर पाएगी।
  • यदि आप प्रथम बच्चा लडका को जन्म देती है तो आपको 5000/ – मिलेंगे
  • यदि दूसरे बच्चे के रूप में लड़की को जन्म देती है तो आपको सहायता राशि के रूप मे 6000/- दिया जाएगा।
  • स योजना की सहायता राशि 11000/- गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते में दी जाएगी
  • इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी करने वाली महिला को नहीं मिलेगा ।
  • च्चे के जन्म होने के बाद की अच्छे से पा देखभाल करेगी

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana eligibility 2024

  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 19 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
  • इस योजना के तहत तहत गर्भावती और स्तनपान करने वाली महिलाओ को बहुत से लाभ दिए जाते है |
  • सरकारी कर्मचारी या किसी अन्य कानून के लाभ पर रही प्राइवेट या फिर पहले सभी किस्ते पा चुकी महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • जबकि प्राइवेट संस्थान में काम करने काली महिला अगर किसी अन्य कानून के तहत मातृत लाभ की सुविधा प्राप्त कर रही है तो वह भी इस योजना का लाभ नही ले सकती है |
  • आंगनबाड़ी  कार्यकर्त्ता , आंगनबाड़ी सहायिका और आशा भी इस योजना का लाभ ले सकती है
  • इस योजना के अंतर्गत उन महिलाओ को भी पात्र  माना जायेगा जो 1 जनवरी 2017 या उसके बाद गर्भवती हुई है  |

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2024 का महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. RATION CARD
  2. BIRTH CERTIFICATE OF CHILD
  3. AADHAR CARD OF FATHER AND MOTHER
  4. BANK STATEMENT
  5. VOTER ID OF FATHER AND MOTHER

How to apply for pradhan mantri matru vandana yojana

STEP 1.

सबसे पहले आपको योजना की Official Website  पर जाना होगा। 
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको Login Form दिखाई देगा।
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
  • कार्यालय द्वारा दिए गए सभी उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड विवरण भरें।
  • लॉगिन करने के बाद अपना पासवर्ड बदलें।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

STEP 2.

अपना पासवर्ड बदलने के बाद 3 Dotline पर जाएं।

STEP 2.

डेटा एंट्री ऑप्शन  पर जाएं।

STEP 3.

नए लाभार्थी पंजीकरण विकल्प पर जाये 

STEP 4.

लाभार्थी पंजीकरण पर जाने  के बाद एक नया खुल जाएगा और सभी विवरणों को ध्यान से भरें

STEP 5.

सभी विवरण भरने के बाद सबमिट बटन दबाए

मातृ वंदना योजना 2023 की किस्त

  1. पहली क़िस्त :- यह क़िस्त रु -1000 की होती है जो गर्भावस्था के समय प्रदान की जाती है
  2. दूसरी क़िस्त :- इस क़िस्त में गर्भावस्था के छह महीने बाद और प्रसव के पहले दिया जाता है दूसरी क़िस्त में लाभार्थी को रु -2000 मिलता है
  3. तीसरी क़िस्त :- तीसरी क़िस्त बच्चे के जन्म और उसके पंजीकरण तथा टीकाकरण के प्रथम चक्र पूरा होने पर मिलती है | इसके तहत लाभार्थी को रु – 2000 का लाभ दिया जाता है

इस योजना के दौरान गर्भपात या मृत जन्म का विषय

इस योजना का लाग महिला एक वार ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी महिला का गर्भपात हो जाता है तो महिला को पहली किस्त के दौरान हो जाता तो भविष्य में महिला गर्भधारण करती है तो अन्टा दरो किस के आवेदन कर सकती है।

इस योजना के दौरान शिशु मृत्यु का विषय

इस योजना में लाभार्थी केवल एक बार लाभ प्राप्त कर सकती है। यदि महिला बच्चे जन्म के दौरान बच्चे की मृत्यु हो जाती है और लाभार्थी ने सारी किरत प्राप्त कर ली है तो भविष्य में यदि महिला गर्म धारण करती है तो महिला इस योजना का लाभ प्राप्त नही कर सकती है।

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Helpline Number| pradhan mantri matru vandana yojana customer care number

इन योजना के तहत आवेदन करने वाली आवेदकों को आवेदन करने में कोई परेशानी या दिक्कत आ रही है उनके लिए केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरगोविंद सिंह जी ने बताया है कि इस योजना के तेहेर पहली बार गर्भधारण करने पर महिलाओ को पांच हज़ार की धनराशि तीन किश्तों में प्रदान कि जाएगी ये धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक account में ट्रांसफर की जाएगी अगर आपको इसलिए आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप 7998799804 Helpline Number पर संपर्क कर सकते है।

होम पेजहोम
ऑफिसियल वेबसाइटवेबसाइट

FAQ Related to Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana

Q: मातृ बदना योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans: मातृ बदना योजना की शुरुआत 1-1-2017 को हुई।

Q: मातृ बदना योजना योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans: काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना।

Q: मातृ बदना योजना योजना का लाभ कितने बच्चों तक मिलता है?

Ans: मातृ बदना योजना योजना का लाभ 2 बच्चों तक मिलता है।

Q: पहला संतान पर कितनी राशि मिलगी।

Ans: पहला संतान पर5000 /- का राशि दी जाती है।.

Q: मातृ बदना योजना योजना में कितनी राशि दी जाती है।

Ans: मातृ बदना योजना योजना में 11000/- राशि दी जाती है

Q: क्या योजना के तहत लाभ का दावा करने के लिए अंतिम मासिक धर्म (एलएमपी) की तारीख प्रदान करना अनिवार्य है?

Ans: हाँ। पहली और दूसरी किस्त का दावा करने के लिए मातृ बाल संरक्षण (एमसीपी) कार्ड में पाई गई एलएमपी तिथि अनिवार्य है।.

Q: क्या एएनसी से गुजरने वाले और निजी अस्पताल में प्रसव कराने वाले लाभार्थी लाभ उठा सकते हैं?

Ans: हां, लाभार्थी एएनसी से गुजरने और निजी अस्पताल में प्रसव से गुजरने वाले लाभ का लाभ उठा सकता है, बशर्ते कि सभी तीन किस्तों की शर्तें पूरी हों।

Leave a Comment