प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023 (Pradhanmantri mudra loan yojana 2023)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस योजना के तहत सूक्ष्म और लघु संस्थानों की गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि क्षेत्र की आय सृजन गतिविधियों को ऋण देने के लिए वित्तीय मध्यस्थों का समर्थन करता है। इस योजना के तहत  छोटे व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो केन्द्र सरकार द्वारा ऐसे युवाओ को 10,00,000 की आर्थिक मदद लोन के रूप में दिया जा रहा है. यदि आप अपना छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023

केंद्र सरकार के द्वारा PM मुद्रा लोन योजना / PM Mudra Loan Yojana 2023 के लिए तीन लाख करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है। जिसमें से अब तक 1.75 लाख करोड़ रुपए का लोन सभी नागरिकों में बांटा जा चुका है। PM Mudra Loan Yojana 2023  योजना केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकों को कारोबार करने के लिए 10 लाख का लोन दिया जा रहा है । इस लोन को लेने के लिए आवेदक को कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नही देना होगा। इस योजना मे दी गई लोन की राशि पर बहुत ही कम RATE OF INTREST लिया जाता है। देश के लोगों को इस योजना के अन्तर्गत मुद्रा लोन लेने के लिए मुद्रा कार्ड दिया जाता है जिसकी मदद से वह लोन लेते हैं।

पीएम मुद्रा लोन योजना 2023 की मुख्य विशेषताएं

Name Of Schemeपीएम मुद्रा लोन योजना 2023
Launched Byपीएम नरेंद्र मोदी
Beneficiaryभारतीय लोग
Objectiveव्यवसाय के लिए ऋण प्रदान करना
Tenure period of loan payment5 years
Rate of interest7.30 % to 12 %
Official websitehttps://www.mudra.org.in

पीएम मुद्रा योजना 2023 का उद्देश्य

इस योजना का उददेश्य बेरोजगार युवाओं को अपना स्वयं का व्यापार करने को प्रोत्साहित करना। इस योजना के अन्तर्गत सरकार मुद्रा लोन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना ताकि अपना खुद का छोटा व्यापार शुरू कर सकते हैं। इस योजना के जरिये देश के व्य युवाओं का सपना एक साकार करना और ऊ सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना ।

पीएम मुद्रा लोन के प्रकार:-

NAME OF LOANAMOUNT
SISU LOAN₹ 50000 /-
KISHOR LOAN ₹ 50000 TO ₹  500000 /-
TARUN LOAN₹ 500000 TO ₹  1000000 /-

पीएम मुद्रा लोन योजना का महत्वपूर्ण दस्तावेज :-

  • AADHAR CARD
  • PAN CARD
  • RESIDENTAL ADDRESS
  • BUSINESS ADDRESS & CERTIFICATE BUSINESS ESTBLISHMENT
  • PREVIOUS THREE YEARS BALANCESHEET
  • INCOME TAX RETRUN
  • PHOTO

पीएम मुद्रा लोन योजना 2023 की पात्रता :-

  • आवेदक की आयु 18-65 वर्ष तक होनी चाहिए
  • आवेदक को 10 लाख तक की ऋण
  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपराधिक गतितिक्षा का कोई रिकार्ड न हो
  • आवेदक बँक बाकीदार  नही हो

PM Mudra Loan Yojana के लाभार्थी

  • सोल प्रोपराइटर
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानें
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • विक्रेता
  • माइक्रो  मेनूफैक्चरिंग फॉर्म

मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक :-

  • बैंक ऑफ इंडिया
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • केनरा बैंक
  • फेडरल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • यूको बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
अब तक प्रदान की गई कुल धनराशिप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत :-

YEARLAON SANCTIONED UNDER PM MUDRA LOAN (IN MILLION)AMOUNT SANCTIONED (₹)
2017 -201848.10253677
2018 -201959.80321723
2019 -202062.2337495
2020 -202150.7321759
2021 -202253.7339112

पीएम मुद्रा 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • पीएम मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • उस ऋण का चयन करें जिसे आप लागू करना चाहते हैं

  • अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें
  • इस योजना के अंतर्गत जो इच्छुक लाभार्थी लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है वह अपने नज़दीकी सरकारी बैंक ,निजी बैंक ,ग्रामीण बैंक और वाणिज्य बैंक आदि में अपने सभी दस्तावेज़ों के साथ जाकर आवेदन कर सकते है |
  • इसके बाद जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते वह जाकर Application Form लेकर भर दे
  • और फॉर्म को भरकर अपने सभी दस्तावेज़ों के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दे |
  • फिर आपके सभी दस्तावेज़ों का सत्यापित कर बैंक द्वारा आपको 1 महीने के अंदर लोन दे दिया जायेगा |

पीएम मुद्रा लान योजना 2023 के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • क्या मुद्रा लोन के लिए जीएसटी अनिवार्य है? —-जीएसटी आईटीआर और बैंक स्टेटमेंट की भी आवश्यकता होती है, लेकिन वे अनिवार्य नहीं हैं।
  • क्या मुद्रा लोन में कोई सब्सिडी है? —-:  इस योजना में किसी भी ऋण के लिए सब्सिडी प्रदान नहीं की जाती है।.
  • WHAT HAPPES IF MUDRA LOAN IS NOT PAID? — YOUR CREDIT SCORE WILL ALSO SUFFER AND THIS COULD MAKE IT DIFFCULT FOR YOU TO OBTAIN FUTHER LOAN IN FUTURE
  • Is balance sheet required for Mudra loan?– Last two years unaudited balance sheet of the existing units along with income tax/ sales tax returns etc. (Applicable for loans of Rs. 2 lacs and above.)
  • What is the minimum margin for Mudra loan?—-                   Margin Minimum Margin under Union Mudra is as under: 5% for loans falling under the Shishu loan category. 10% for loans falling under the Kishore loan category. 25% for loans falling under the Tarun loan category

1 thought on “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023 (Pradhanmantri mudra loan yojana 2023)”

Leave a Comment