[Apply]Rajasthan Rojgar Mela Online Registration 2024: राजस्थान रोजगार मेला

(राजस्थान रोजगार मेला, रोजगार मेला जोधपुर,रोजगार मेला जयपुर, रोजगार मेला कोटा,राजस्थान में रोजगार मेला कब लगेगा?, रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन Rajasthan,रोजगार मेला में आवेदन कैसे करें ,रोजगार मेला हेल्पलाइन नंबर: Rajasthan Rojgar mela, Rojgar Mela 2023, Rajasthan Rojgar mela date, Rajasthan Rojgar registration, Rajasthan Rojgar mela online registration, Rojgar Mela Registration, Rajasthan Rojgar yojana, Rajasthan Rojgar Panjiyan, Rajasthan Rojgar mela 2023 Ajmer, Rajasthan Rojgar mela official website)

Rojgar Sangam Yojana Rajasthan: -राजस्थान सरकार द्वारा देश के युवा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला  बेरोजगार एवं शिक्षित नागरिको को रोजगार देने का आयोजन करने जा रही है इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए युवक युक्तियों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। राजस्थान रोजगार मेला में भाग लेकर प्रदेश के बेरोजगार एवं शिक्षित युवक / युवतियों को रोजगार पाने का एक सुनहरा मौका मिलेगा।

यदि आप भी राजस्थान के निवासी है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि हम इस पोस्ट में आपको राजस्थान रोजगार मेला क्या है, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता (Eligibility), आवश्यक दस्तावेज एवं राजस्थान रोजगार मेला के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं।

Rojgar Sangam Yojana Rajasthan 2024

Rajasthan Rojgar Sangam yojana: सरकार दारा शुरू की गई ऐसी योजना है जिसमे सरकार योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं और युवतियों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही उन्हें रोजगार प्रदान करने में सहायता दी जाती हे। बेरोजगार युवा अपनी इच्छानुसार संस्था या कंपनी का चयन कर सकते है |

 इस Rajasthan Rojgar Mela 2023  के तहत भाग लेने वाले बेरोजगार युवाओ की शेक्षित योग्यता (Educational qualification of unemployed youth) 10 वी,12 वी ,B .A , B .SC , B .Com ,M .A , डिप्लोमा आदि होनी चाहिए | तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है

                                                        पंजाब घर-घर रोजगार योजना

राजस्थान रोजगार मेला का अवलोकन (Overview)

योजना का नामराजस्थान रोजगार मेला
द्वारा लॉन्च किया गयासीएम अशोक गहलोत
फ़ायदाराज्य की बेरोजगार युवक
वस्‍तुनिष्‍ठबेरोजगार एवं शिक्षित युवक / युवतियों को रोजगार पाने का
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन(ONLINE)
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in/register

राजस्थान रोजगार मेला 2024 के मुख्य तथ्य(Important Point)

  • राज्य में बेरोजगार युवाओ को उनकी शेक्षित योग्यता के आधार पर निजी कंपनियों में रोजगार के उपलब्ध कराये जायेगे |
  •  इस राजस्थान रोजगार मेला 2023 योजना का लाभ राज्य के हर शेक्षित बेरोजगार युवा उठा सकते है |
  • बेरोजगार युवाओ को अपनी इच्छानुसार संसथान व निजी कंपनियों का चयन का मौका दिया जायेगा |

राजस्थान रोजगार मेला प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित तिथि पर आयोजित किया जायेगा

राजस्थान रोजगार मेला लिस्ट

  • अजमेर रोजगार मेला
  • अलवर रोजगार मेला
  • बांसवाड़ा रोजगार मेला
  • बरन रोजगार मेला
  • बाड़मेर रोजगार मेला
  • भरतपुर रोजगार मेला
  • भीलवाड़ा रोजगार मेला
  • बीकानेर रोजगार मेला
  • बूंदी रोजगार मेला
  • चित्तौड़गढ़ रोजगार मेला
  • चुरू रोजगार मेला
  • दौसा रोजगार मेला
  • धौलपुर रोजगार मेला
  • डूंगरपुर रोजगार मेला
  • हनुमानगढ़ रोजगार मेला
  • जयपुर रोजगार मेला
  • जैसलमेर रोजगार मेला
  • जालोर रोजगार मेला
  • झालावाड़ रोजगार मेला
  • झुंझुनू रोजगार मेला
  • जोधपुर रोजगार मेला
  • करौली रोजगार मेला
  • कोटा रोजगार मेला
  • नागौर रोजगार मेला
  • पाली रोजगार मेला
  • प्रतापगढ़ रोजगार मेला
  • राजसमंद रोजगार मेला
  • सवाई माधोपुर रोजगार मेला
  • सीकर रोजगार मेला
  • सिरोही रोजगार मेला
  • श्री गंगानगर रोजगार मेला
  • टोंक रोजगार मेला
  • उदयपुर रोजगार मेला

राजस्थान रोजगार मेला 2024 के दस्तावेज(Document)

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • RESUME

Rojgar Sangam yojana Rajasthan 2024 की पात्रता

  • राजस्थान रोजगार मेला आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी हो,
  • आवेदक  की योग्यता न्यूनतम 10TH PASS हो,
  • आवेदक  की आयु 18 से 35 वर्ष तक हो

राजस्थान रोजगार भर्ती के लिए विभागों की सूची

इस योजना के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाला रोजगार मेला के अंतर्गत नीचे दिए गए विभिन्न क्षेत्रो ,विभागों  में भर्ती की जाएगी जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुई है।

  • आईटी एंड आईटीईएस सैक्टर
  • फ़ार्मा
  • इलैक्ट्रिकल
  • इंजीन्यरिंग
  • बीपीओ
  • इनफ्रास्ट्रक्चर
  • रीटेल
  • बैंकिंग एंड फ़ाइनेंस
  • टेलीकॉम सैक्टर

राजस्थान रोजगार मेला के लिए आवेदन प्रक्रिया|Rojgar Sangam yojana Rajasthan Registration

STEP 1:

एनसीएस NCS (नेशनल करियर सर्विस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

STEP 2:

एक क्लिक पर क्लिक करने के बाद एक होमपेज अप्पेयर हो जाएगा।

STEP 3:

  • जॉबसीकर पर क्लिक करें और रजिस्टर पर क्लिक करें।
  • अपना आधार कार्ड और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • उपरोक्त विवरण भरने के बाद आपका रजिस्टर फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।
  • अपना नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, ईमेल आईडी आदि जैसे सभी विवरण ध्यान से भरें।
  • सभी विवरण भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर पर Registration Verification Code मैसेज आएगा |
  • आपको इस फॉर्म में कोड को लिखकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

होम पेजयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

8 thoughts on “[Apply]Rajasthan Rojgar Mela Online Registration 2024: राजस्थान रोजगार मेला”

Leave a Comment