(रोजगार संगम योजना छत्तीसगढ़ क्या है ?, विशेषताएं, लाभ, पात्रता, आर्थिक सहायता, Rojgar Sangam, Rojgar Sangam yojana Chhattisgarh, Rojgar Sangam yojana Cg,ऑफिशियल वेबसाइट ,बेरोजगारी भत्ता योजना, रोजगार संगम योजना छत्तीसगढ़, रोजगार संगम योजना Chhattisgarh, Online Apply, Official Job Portal, Sarkari Rojgar)
Rojgar Sangam: -नमस्कार, यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है और बेरोजगार युवा है तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य के युवा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना का शुभारम्भ है इस योजना का नाम छत्तीसगढ़ रोजगार संगम योजना है उस योजना के तहत राज्य के शिक्षित युवा बेरोजगार को नौकरी प्रदान किया जाएगाऔर 1500 रुपए प्रति माह तक बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको इस योजना के बारे सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रसार करने जा रहे ताकि इस योजना में के बारे में एव छत्तीसगढ़ रोजगार संगम योजना की ऑनलाइन Registration की जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस छत्तीसगढ़ Rojgar Mela 2023 के तहत भाग लेने वाले बेरोजगार युवाओ की शेक्षित योग्यता (Educational qualification of unemployed youth) 10 वी,12 वी ,B .A , B .SC , B .Com ,M .A , डिप्लोमा आदि होनी चाहिए | तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है
ROJGAR SANGAM YOJANA CG 2023
छत्तीसगढ़ GOVERMENT द्वारा राज्य के युता को एवं महिलाओं के लिए अनेक योजनाएँ चलाई है जिनका लक्ष्य युवाओं एवं महिलाओं को समाज में आत्मसम्मान एव आत्मनिर्भर बना सके, इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने युवाओं के लिए एक रोजगार योजना का शुभारंभ किया है।
इस योजना के माध्यम से राज्य के 12वीं से स्नातक के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद के रूप में रोजगार न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
इसके अन्तर्गत के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध किया जाएगा एव पात्र अभ्यधियों को ₹1500 से ₹2500 तक का मासिक बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा।
पंजाब घर-घर रोजगार योजना
Rojgar Sangam Yojana Chhattisgarh CG Overview
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ रोजगार संगम योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
किसने शुरु किया | (छत्तीसगढ़ सरकार ने) |
लाभार्थी | राज्य की बेरोजगार युवक |
उद्देश्य | बेरोजगार एवं शिक्षित युवक/युवतियो को रोजगार |
आर्थिक सहायता | 2500 रूपए प्रतिमाह भत्ता |
आयु सीमा | 18 वर्ष से 35 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | 8वी से लेकर 12वी तक |
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
रोजगार संगम योजना छत्तीसगढ़ की पात्रता (ELIGIBILITY OF ROGJAR SANGAM YOJANA CG)
- अभ्यधियों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होनी चाहिए।
- अभ्यधियों को छत्तीसगढ़ की आयु 18 वर्ष से 40 बर्ष के वीच होनी चाहिए।
- इस योजना के लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम कक्षा 12 पास होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ परिवार में से एक केवल एक ही सदस्य को मिलेगा।
रोजगार संगम योजना छत्तीसगढ़ के दस्तावेज (IMPORTANT DOCUMENT OF ROGJAR SANGAM YOJANA CG)
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- फोटो
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- RESUME
- आधार कार्ड
- CAST CERTIFICATE
- निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
ADVANTAGE OF ROGJAR SANGAM YOJANA CG
- इस योजना का लाभ बेरोजगार युवा को नौकरी प्राप्त होगा ।
- योजना के तहत जिन अभ्यर्थियों ने MBA, MA, Med आदि कोर्स से पोस्ट ग्रेजुएशक किए हैं तो उनको यूनिवर्सिटी एक्सचेंज से आवेदन करना होगा।
- अभ्यर्थी को 1500 से 2500 तक मासिक बेरोजगारी भत्ता भी प्राप्त होगा ।
- नौकरी प्राप्त होने के बाद युवाओं का बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा।
- अब बिना किसी आर्थिक तंगी के युवा नौकरी तलाश करने में सक्षम हो सकेंगे।
- राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता एक निश्चित समय के लिए ही दिया जाएगा।
- जब तक शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्राप्त नहीं हो जाती तब तक पात्र युवाओं को भत्ता दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा युवाओं को आर्थिक सहायता के साथ-साथ रोजगार के अवसर और कौशल प्रशिक्षण आदि का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- सामान्य जिला रोजगार कार्यलय के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- युवाओं को रोजगार पाने में किसी भी प्रकार शुल्क नहीं लगेगा !
OBJECTIVE OF ROGJAR SANGAM YOJANA CG
योजना का उददेश्य शिक्षित युवा बेरोजगार और रोजगार प्रदान ताकि युवा अपना भविष्य सुधार करके एवं खुद को आत्मनिर्भर बना सके। सरकार इस योजना के द्वारा राज्य में बेरोजगारी दर क में कमी करना एवं युवाओं को सशक्त बनाना पश्चिम बंगाल रोजगार योजना के अंतगर्त बेरोजगार युवाओं को नौकरी अपनी योग्यता के एवं अनुभव के आधार पर दिया जाएगा और अभ्यर्थी को 1500 से 2500 तक मासिक बेरोजगारी भत्ता भी प्राप संगम योजना 2023 के तहत आवेदन कैसे करें
रोजगार संगम योजना छत्तीसगढ़ official Website
Rojgar Sangam Yojana CG Official Website www.exchange.cg.nic.in/exchange/ है । इस ऑफिशल वेबसाईट पर जाके आप इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकतें है। जैसे कैसे आवेदन कैसे करना है, कौन कौन से रिक्त पद है, इसके लिए पात्रता क्या है आदि सभी जानकारी प्राप्त कर सकतें है।
छत्तीसगढ़ संगम योजना 2023 के तहत आवेदन कैसे करें (Rojgar Sangam Yojana Chhattisgarh Online Apply)
STEP 1.
- Rojgar Sangam Yojana Chhattisgarh Online Apply करने के लिए सबसे पहले योजना के official website पर जाना होगा।
- उसके बाद वेबसाइट के कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद अपना स्थाई पता की जानकारी भरके आगे बढ़ना है ।
- उसके बाद अपने जिला मुख्यालय का चुनाव करना होगा।
- अब जाके आपके सामने Rojgar Sangam Yojana CG Form खुल कर आ जायेगा।
- जिसमे सभी जरुरी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम,जाती जैसी जरुरी जानकारी भरने के बाद पासवर्ड सेट करना होगा।
- उसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा।
- उसके बाद वेबसाइट के सभी डिक्लेरेशन और सबमिट बटन पर क्लीक करके आगे बढ़ना है।
- उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्म का मैसेज आयेगा, जिसके माध्यम से आपकी लॉगिन आईडी प्राप्त हो जायेगी।
रोजगार संगम योजना छत्तीसगढ़ हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
अगर आप इस योजना के बारे में कोई जानकारी पूछना चाहते है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकतें हैं। रोजगार संगम योजना छत्तीसगढ़ के लिए हेल्पलाइन नंबर1800 233 3663है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
12th pass
I am Deepak kalu I 12 th pass please call me
1
Satudent
Rojgar sagam yojna