Sumangala Kanya Yojana |उत्तरप्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2023

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार अपने राज्य के बेटियों के आत्मासम्मान और बेटियों के लिए समाज में नकारात्मक भाव को खत्म करने के एक योजना का शुभारंभ की है जिससे उत्तरप्रदेश कन्या सुमंगला योजना के नाम से जानते है।अगर आप  उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं । तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं। क्योंकि इस लेख में आपको योजना से संबंधित पूरी जानकारी जैसे योजना की पात्रता, इसके आवेदन की प्रक्रिया और योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु लगने वाला दस्तावेजसभी चीजों के बारे में जानने को मिलेगा.

उत्तरप्रदेश कन्या सुमंगला योजना

कन्या सुमंगला योजना उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी महाराज द्वारा चलाई गयी योजना के तहत उत्तर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना में बेटियों को आर्थिक सहायता 1 के रूप में 15000 /- प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी

उत्तरप्रदेश कन्या सुमंगला योजना का अवलोकन

NAME OF SCHEMEउत्तरप्रदेश कन्या सुमंगला योजना
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
लॉन्च किया गयासीएम योगी
लाभउत्तर प्रदेश की लड़कियां
उद्देश्यउत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
राशि15000 /-
आवेदन का तरीकाONLINE
आधिकारिक वेबसाइटCLICK HERE

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना 2023 का लाभ कैसे प्राप्त करें

INSTALLMENT NOAT A TIMEAMOUNT (₹)
1जन्म के समय(कन्या के 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद जन्म होने)2000
2टीकाकरण के बाद1000
3IN CLASS 12000
4IN CLASS 62000
5IN CLASS 93000
6IN GRADUCATION / DIPLOMA5000
15000/-

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना 2023 की पात्रता

  • आवेदका का परिवार उत्तरप्रदेश का स्थायी निवासी हो
  • लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय उलाख से अधिक हो
  • परिवार में अधिकतम दो बच्चे हो,
  • योजना का लाभ परिवार के दो ही बेटियों को मिलेगा
  • यदि कोई परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया होतो वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना 2023 पर नवीनतम अद्यतन

बुधवार को लोक भवन में ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ योजना के लाभार्थियों को संबोधित और संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ”डबल इंजन सरकार कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को वर्ष 2024-2025 से 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने जा रही है

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना 2023 के महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • कन्या का आधार कार्ड
  • कन्या का  बैक खाता
  • कन्या का निवास प्रमाणपत्र.
  • कन्या का जन्म प्रमाणपत्र
  • कन्या का PHOTO
  • MOBILE NUMBER OF PRAENTS
  • INDENTIFICATION LATTER OF PARENTS
उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको  स्कैन करके अपलोड करना होगा ताकि आप इस योजना मे, आसानी से आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना 2023 का उद्देश्य

  • इस योजना के माध्यम से लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करना।
  • बालिकों के आत्मसम्मान बढानो के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
  • समाज में भ्रूण हत्या को खत्म करना
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को 15000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना 2023 की ऑनलाइन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के जो परिवार अपनी बेटी को इस MKSY 2023 के तहत लाभ उपलब्ध कराने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए ऑनलाइन तरीके को Follow  करे और योजना का लाभ उठाये |

  • सर्वप्रथम आवेदक को Kanya Sumangala Yojana की Offical Website  पर जाना होगा |
  • सामने होम पेज खुल जायेगा इसके बाद आपको होम पेज पर Citizen Service Portal का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा |

STEP1:

STEP 2:

  • सभी विवरण ों को ध्यान से भरें(जैसे नाम पता ,मोबाइल नंबर ,माता पिता का आधार नंबर आदि) और मै सहमत हूँ उस पर क्लिक करें
  • इसके पश्चात् OTP डालकर सत्यापित करना होगा | 
  • सही OTP डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा जैसे आपको रजिस्ट्रेशन होगा आपको यूज़र आईडी मिल जाएगी इससे आपको MKSY Portal Login करना होगा |

STEP 3:

  • आपको लॉगिन करने के लिए यूज़र आईडी और पासवर्ड डालना होगा इससे आपका लॉगिन हो जायेगा |
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको कन्या पंजीकरण फॉर्म मिल जायेगा | इस पंजीकरण फॉर्म में आपको अपनी बेटी से सम्बंधित पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी और सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा तथा फिर लास्ट में सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह आप इस योजना के तहत आपकी बेटी के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है |

Helpline number : उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना 2023

महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा से सम्बंधित योजना किसी भी समस्या या प्रश्नों की से जुड़े शिकायत हेतु

Helpline number13003330100 तथा 18001800300 जारी किया गया है।

Leave a Comment